अल्मोड़ा-रेडक्रॉस चेयरमैन आशीष वर्मा और प्रान्तीय प्रतिनिधि मनोज सनवाल के नेतृत्व में आज एक रेडक्रॉस प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी अंशुल सिंह से भेंट की।रेडक्रास चेयरमैन आशीष वर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।इस अवसर पर रेडक्रॉस कार्यालय के लिए भूमि या भवन उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया।अल्मोड़ा नगर में बढ़ती पार्किंग की समस्या पर चिंता व्यक्त की गई और जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र इसका समाधान करने का आश्वासन दिया गया। युवा रेडक्रॉस चेयरमैन पार्षद अमित साह मोनू ने शै भैरव मंदिर के समीप निर्मित पार्किंग को शीघ्रातिशीघ्र चालू करने की मांग की।मनोज सनवाल द्वारा नंदा देवी में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करने तथा धारानौला में पार्किंग का निर्माण शीघ्र करने का आग्रह किया गया।आशीष वर्मा द्वारा स्कूलों में,परिवहन क्षेत्र में और आम जनता में सीपीआर का प्रशिक्षण देने की बात रखी। इसके अलावा उन्होंने सभी स्वास्थ्य शिविरों एवं अन्य शिविरों में रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर करने तथा रक्तदान के लिए जागरूक करने के संबंध में भी जिलाधिकारी का सहयोग चाहा। अल्मोड़ा नगर में स्थित एकमात्र कुआं जो कि नरसिंह बाड़ी में स्थित है के पुनर्निर्माण,संवर्धन एवं संरक्षण पर भी चर्चा हुई।जिलाधिकारी द्वारा सभी विषयों पर सकारात्मक सुझाव दिए गए तथा शीघ्र ही कार्रवाई करने और सहयोग करने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधि मंडल में चेयरमैन आशीष वर्मा,प्रांतीय प्रतिनिधि मनोज सनवाल,यूथ चेयरमैन अमित साह मोनू,यूथ वाइस चेयरमैन अर्जुन बिष्ट चीमा,यूथ सेकेट्री मनोज भंडारी मंटू,यूथ ज्वाइंट सेकेट्री अभिषेक जोशी,गिरीश मल्होत्रा,अनूप साह, हरीश कनवाल आदि शामिल थे।
