अल्मोड़ा-मुख्य विकास अधिकारी/ नगर आयुक्त रामजीशरण शर्मा ने आज नगर निगम क्षेत्र के त्रिपुरासुंदरी वार्ड का धरातलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में संचालित विभिन्न विकास कार्यों तथा साफ़-सफ़ाई की स्थिति का विस्तार से जायज़ा लिया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने शौचालयों की स्थिति,नालियों की सफ़ाई तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं जलापूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड क्षेत्र में कचरा निस्तारण की नियमित व्यवस्था,नालियों की समय-समय पर सफ़ाई और पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया और वार्ड की समस्याओं के संबंध में फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त लक्ष्मण सिंह भंडारी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
