अल्मोड़ा-आज उत्तराखंड क्रांति दल इकाई अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा गांधी पार्क में सरकार का पुतला दहन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि चौखुटिया एवं पहाड़ के सभी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ सुविधाओ को दुरुस्त करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को दबाने की जो कोशिश की गई वो दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार से मांग की गई कि सभी पहाड़ी क्षेत्रों में बनाए गए हॉस्पिटलों को डॉक्टर, टेक्नीशियन आदि स्टाफ की पूर्ति की जाए जिससे कि इस समय चल रहे रेफर सेंटर बंद हो सके और पहाड़ की जनता को पहाड़ में ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी,महानगर अध्यक्ष मोहित शाह,जिला उपाध्यक्ष सुजीत टम्टा,गिरीश नाथ गोस्वामी,पान सिंह लटवाल,पान सिंह लटवाल,जगदीश जोशी,जिला महिला अध्यक्ष दीपा जोशी,हवालबाग ब्लॉक अध्यक्ष गणेश मसूनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
