अल्मोड़ा-देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि पथ पर अग्रसर होकर नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाते हुए जनपद के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय व प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी के नेतृत्व में कल दिनांक 3.11.2025 की देर रात्रि कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी की सयुंक्त टीम द्वारा लोअर माल रोड सिमकनी ग्राउण्ड के पास चेकिंग के दौरान एक युवक सोहिल सैफी के कब्जे से 8.45 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर नं 93/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।अभियुक्त स्मैक (हेरोइन) हल्द्वानी से ला रहा था,जिसे ऊंचे दामों पर बेच कर मुनाफा कमाने फिराक में था,अभियुक्त स्वयं भी नशे का आदि है।अभियुक्त का नाम व पता सोहिल सैफी उम्र 21 वर्ष पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी- बरेली रोड जोशी विहार वार्ड नं0-59 हल्द्वानी जिला नैनीताल है।बरामदगी में 8.45 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई है जिसकी कीमत 2,53,500 रुपये है।कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी पुलिस टीम में उप निरीक्षक धरम सिंह कोतवाली अल्मोड़ा,हे कानि मुज्जमिल हुसैन कोतवाली अल्मोड़ा,कानि राजेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा,कानि राकेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा,कानि हरीश प्रसाद एसओजी अल्मोड़ा,कानि चन्दन सिंह नेगी एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहे।
