अल्मोड़ा-रैडक्रास उपाध्यक्ष भैरव गोस्वामी ने एक बार फिर समाज सेवा के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण का उदाहरण पेश किया। उन्होंने अपने व्यस्त चुनाव प्रचार कार्यक्रम को बीच में छोड़कर एक जरूरतमंद मरीज के लिए तुरंत रक्तदान किया।भैरव गोस्वामी जो रेड क्रॉस के पदाधिकारी हैं और दर्जनों बार रक्तदान कर चुके हैं ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान करना समाजहित में आज बेहद आवश्यक है और सभी का नैतिक कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि वे लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं और आगे भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान करते रहेंगे।उन्हीं के साथ पंकज काण्डपाल भी लगातार रक्तदान करते आ रहें हैं एवं आज आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने भी रक्तदान किया।भैरव गोस्वामी एवं पंकज काण्डपाल का मरीज के परिजनों द्वारा आभार भी व्यक्त किया गया।विदित हो कि कोरोना काल के दौरान भी भैरव गोस्वामी एवं पंकज कांडपाल के द्वारा लोगों की लगातार मदद की गयी थी।मास्क,सैनेटाईजर,आक्सीजन,राशन, एम्बुलेंस आदि लगातार लोगों तक पहुंचाई गयी थी।इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों को राहत पहुंचाई और उनकी जिंदगी में आशा की किरण जगाई।