अल्मोड़ा-नियमित निरीक्षण के तहत आज प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाडे़छीना व राजकीय कन्या इंटर कालेज बाडे़छीना का औचक निरीक्षण किया।इसके अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाड़ेछीना व आंगनबाड़ी केंद्र बाड़ेछीना का भी औचक निरीक्षण कर अभिलेखों का भी निरीक्षण कर सत्यापन किया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाडे़छीना में अध्यापक उपस्थिति पंजिका,छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजिका व मध्यान्ह भोजन अभिलेखों को भी देखा।मध्यान्ह भोजन रसोईघर साफ स्वच्छ पाया गया।सभी शिक्षकों द्वारा मनोयोग के साथ शिक्षण कार्य किया जा रहा है।प्रधानाचार्य ने विद्यालय में एन सी सी हेतु अध्यापक नियुक्त करने की मांग की है।प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालय में प्रार्थना सभा में अपनी उपस्थिति दी और छात्र छात्राओं को निरंतर अध्ययन के लिए प्रेरित किया।प्रार्थना सभा में निशुल्क पाठक पुस्तक मध्यान्ह भोजन व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालय बाड़े छीना व आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया सभी में व्यवस्था चाक-चौबंद पायी गई।राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाड़े छीना के कक्षा कक्ष व मध्यान्ह भोजनालय को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया है।हर विद्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।निरीक्षण के समय सभी विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाडे़छीना के प्रधानाचार्य सतीश मिश्रा भी उपस्थित रहे।राजकीय बालिका इंटर कालेज बाडे़छीना में भी पठन पाठन कार्य पूर्ण मनोयोग से किया जा रहा था।कक्षा कक्षों में भी छात्राओं से उनके विषय,पाठ्यक्रम से संबंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी ली गई। विद्यालय के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया और सही पाया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति पंत उपस्थित रही।यहां निरीक्षण में प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बाडे़छीना सतीश मिश्रा भी उपस्थित थे।अवकाश के समय छात्राओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।यहां सतीश मिश्रा प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि निरंतर अध्ययन से ही सफलता संभव है। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि किताबें ही जीवन का आधार है इन्हें पढ़कर ही सफलता के द्वार खुलते है और कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना ने कहा कि सभी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण जारी रहेगा।प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय परीक्षाफल व अन्य क्रियाकलापों की जानकारी दी गई।राजकीय प्राथमिक विद्यालय में श्रीमती सुनीता जोशी प्रधानाध्यापिका,पूनम सनवाल सहायक अध्यापिका उपस्थित रहीं।आंगनबाड़ी केंद्र बाड़े छीना में माया सुप्याल,गंगा जोशी उपस्थित रहीं।अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाडे़छीना में गुरूजन अजय कुमार,आलोक जोशी,दरबान चन्द्र बेरी,दीवान सिंह गैड़ा,हरीश बिष्ट, कौस्तुभानंद जोशी,मनोज कुमार बिष्ट, मीनाक्षी पंत,मोनिका बिष्ट,राजीव शुक्ला,राजेश कुमार तिवारी,संजय कुमार, सपना शाही, उमेश चन्द्र, प्रियंका,बबीता पंत,गिरीश चन्द्र उपस्थित थे राजकीय बालिका इंटर बाड़ेछीना में शिक्षिकाओं में हेमा पटवाल,कमला बिष्ट,प्रियंका,रेखा मेहता,पुष्पा भट्ट,भगवती गोस्वामी, शैलजा नयाल श,ममता भट्ट,किरन पाटनी,अनीता रावत,मोनिका,आशा भट्ट श,कविता राठौर,भावना बिष्ट, विजय,भावना उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *