अल्मोड़ा-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी की तमाम समस्याओं को लेकर लोग मुखर हो गए है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जल्द सीएचसी में स्वास्थ व्यवस्था को दुरस्थ करने, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीने लगाने की मांग उठाई।ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने कहा कि लंबे समय से सीएचसी धौलादेवी में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना है। जिससे लोगों को अन्य जगहों की दौड़ लगानी पड़ती है। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, क्षेत्र में खेल मैदान का निर्माण करने, जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने और एक स्पष्ट नीति बनाई जाने को लेकर बात कही। इसके अलावा दन्या बाजार का जीर्णोधार कराए जाने समेत क्षेत्र में महीने में दो दिन जनता दरबार लगाने की मांग उठाई। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी, विशाल बिष्ट, रोहित बोरा, निशांत पांडे, भाष्कर गोस्वामी, गोविंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

