अल्मोड़ा-भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुरुरानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात कर राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों से संबंधित समस्याओं को उनके समक्ष रखा।राजीव गुरुरानी ने कहा कि आगामी 8 नवम्बर को उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर सरकार द्वारा प्रतीकात्मक रूप से तहसील स्तर पर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है, जो सराहनीय कदम है।उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि जो आंदोलनकारी अब दिवंगत हो चुके हैं,उनके परिजनों को प्रशासनिक माध्यम से सूचित कर सम्मान समारोह में शामिल किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अवगत कराया कि कई आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन तो स्वीकृत हो चुकी है, किंतु पिछले दो वर्षों का एरियर (भुगतान) अब तक जारी नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की कि यह बकाया राशि 9 नवम्बर से पहले जारी की जाए, ताकि राज्य आंदोलनकारियों का वास्तविक सम्मान हो सके।प्रतिनिधिमंडल ने यह भी सुझाव दिया कि अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के नाम पर सड़कों, संस्थानों या सार्वजनिक स्थलों का नामकरण किया जाए, और इस संबंध में शासन को एक प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित किया जाए, ताकि राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आंदोलनकारियों को स्थायी सम्मान मिल सके।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुरुरानी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र बिष्ट, सज्जन लाल टम्टा, जिला मीडिया प्रभारी मनीष जोशी, राहुल देव, राजीव बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिलाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इन सभी प्रस्तावों पर शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *