अल्मोड़ा-मां नंदा देवी मंदिर समिति व नंदादेवी रामलीला कमेटी की संयुक्त बैठक 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा को लेकर आहूत की गयी।बैठक में तय हुआ कि 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सुंदर काण्ड का आयोजन किया जाएगा तथा 2 बजे से भंडारा होगा।सायं 5 बजे से सम्पूर्ण रामलीला को संक्षिप्त रूप में लगभग 3 घंटे में मंचित किया जाएगा।इसके बाद महाआरती व पूरे मंदिर परिसर में दीप दान किया जाएगा।नन्दा देवी कमेटी ने सभी श्रद्धालु जनों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक लोग प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेने के लिए आए।इसके साथ ही अपील की गयी कि अल्मोड़ा के सभी लोग 22 जनवरी को अपने घरों में बिजली की माला व दीप जलाए।बैठक में किशन गुरूरानी, मनोज सनवाल,अनूप साह,ललित किशोर पंत,अर्जुन बिष्ट,हरीश बिष्ट, कमलेश बिष्ट, सुभाष अग्रवाल, रवि गोयल ,गणेश ,मनीष मिश्रा ,दीपक वर्मा,पंकज वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।