जागेश्वर/अल्मोड़ा-आज आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जागेश्वर धाम पहुंचकर कल उत्तरप्रदेश में आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा मंदिर के पुजारी और प्रबन्धक के साथ की गयी अभद्र घटना के विरोध में विशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने स्थानीय निवासियों के समक्ष अपना संबोधन रखा और जनता को ये विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी पंडे,पुरोहितों के हितों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी की भविष्य में इस तरीके की असामाजिक बर्ताव की पुनरावृत्ति हमारे पवित्र धामों के अंदर ना हो।इस मौके पर पूर्व मंदिर समिति प्रबंधक जागेश्वर और आप के संगठन मंत्री प्रकाश भट्ट ने कहा की सनातन धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने वाले भाजपा सांसद ने फिर एक बार भाजपा का असली चरित्र उजागर किया।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तारा दत्त पांडे ने कहा कि स्थानीय जनता इस तरीके का व्यवहार बर्दास्त नहीं करेगी।इस प्रकरण में अमित जोशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह मांग करती है की सांसद द्वारा किए गए दुर्व्यहार के लिए सांसद और भाजपा की प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री लिखित में भोले के भक्तों से माफी मांगे और सांसद को जागेश्वर धाम में प्रवेश के लिए आजीवन प्रतिबंधित किया जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।इस मौके पर आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के साथ आप संगठन मंत्री प्रकाश भट्ट,तारा चंद्र पांडे, किरन बिनवाल,प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा रोहित सिंह,नीरज सिंह,दीपक राज,मिंटू बिनवाल,गोधन सिंह,हरीश भट्ट,दिनेश भट्ट,चेतन बिनवाल, खिमराज डालाकोटी,नवीन कुमार, कमल नाथ,मनोज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा पवित्र जागेश्वर मन्दिर में बेहद घृणित भाषा का उपयोग करते हुए एवं सत्ता की धौंस दिखाते हुए पुजारियों और मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जो अभद्रता,गाली गलौच,धक्का मुक्की की गयी इसके विरोध में आज अल्मोड़ा में भी आम आदमी पार्टी द्वारा चौघानपाटा में धर्मेन्द्र कश्यप और भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।जिसमे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार नारेबाजी की गई और बीजेपी सरकार जो अपने को संस्कारी और देश भक्ति की बात करती है इसके सांसद के द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के पवित्र धाम में गाली गलौज करने वाले के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की मांग की गई साथ ही उस सांसद के खिलाफ सरकार को मुकदमा दर्ज करना चाहिए।ऐसे सांसद को पार्टी से हटाने की मांग की गई।आज के विरोध प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,वरिष्ठ एन एल शाह जी,अखिलेश टम्टा,संदीप नयाल,दिनेश कुमार, एस आर बेग, नवीन चंद्र आर्य,अफसान खान,योगेंद्र अधिकारी,अरुणोदय तिवारी,गणेश चंद्र आर्य,अमन कुमार आदि कार्यकर्ता सम्मिलित थे।