अल्मोड़ा-युवा नेता गोपाल भट्ट ने भाजपा सांसद धीरेंद्र कश्यप द्वारा हमारी संस्कृति हमारी आस्था के केंद्र जागेश्वर धाम में की अभद्रता की घोर निंदा की।प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा कि एक तरफ भाजपा नैतिकता की बात करती है और मंदिरो और धर्म के नाम पर राजनीति करती है।वहीं दूसरी तरफ भाजपा के सांसद आस्था केन्दों में आकर गाली गलौज के साथ हमारी अस्मिता का मजाक बनाते हैं।मनीष तिवारी सेवादल ने कहा कि हम उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन अल्मोड़ा से सांसद कश्यप के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग करते हैं और साथ ही इस व्यक्ति को भाजपा संगठन,पार्टी व पद से हटाया जाने की भी मांग करते हैं।सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि पहाड़ो में आकर खुलेआम गुंडागर्दी किया जाना पूरे सामाजिक व्यवस्था को प्रभावित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।पुतला दहन में सेवादल के मनीष तिवारी,सेवादल अध्यक्ष धौलादेवी अभिषेक बनौला,जिला सचिव अल्मोड़ा हिमांशु कनवाल, त्रिलोक चौहान,गौरव अवस्थी,कमल उपाध्याय,पंकज कनवाल,विकास बोरा,गौरव भंडारी,सचिन मनराल आदि उपस्थित रहे।