अल्मोड़ा-पंकज भट्ट एस०एस०पी० अल्मोड़ा द्वारा जनपद के युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशा तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश अल्मोड़ा पुलिस युवाओं का जीवन तबाह करने वाले नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।आज दिनांक 01.08.2021 को उ०नि० अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी धारानौला (कोतवाली अल्मोड़ा) एवं एस०ओ०जी० अल्मोड़ा द्वारा बेस तिराहा के समीप चैकिंग के दौरान एक काले रंग की मो०सा० UK01C-1380 (बुलेट) में सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया तो मयूर नेगी (उम्र 23 वर्ष) पुत्र गजेन्द्र नेगी निवासी चम्पानौला अल्मोड़ा व रजत चौहान (उम्र 23 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी डुबकिया बाड़ी बगीचा अल्मोड़ा के कब्जे से एक काले कलर के बैग से स्मैक 28.10 ग्राम कीमत करीब 2 लाख 81 हजार मय इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिऱफ्तार किया है।उक्त सम्बन्ध में अरूण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि अभियुक्तगण हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहे थे तथा इसका प्रयोग अभियुक्तगण अपने नशे के लिए करने के अलावा स्मैक की छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर मुनाफे हेतु बेचते थे, पकड़ में आने पर गिऱफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में FIR NO- 71/2021 धारा 8/21/60 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में उ० नि० अमरपाल (प्रभारी चौकी धारानौला),का० नापु० धनीराम,का० नापु० राजेश भट्ट,का० नापु० दीपक खनका शामिल रहे।
