अल्मोड़ा-सुशील साह निर्वतमान व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा ने प्रेस के माध्यम से सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि कुछ व्यापारी नेताओं के द्वारा जो कभी व्यापारी रहे ही नही एवं जिनका पूर्व में कोई भी व्यापार नही रहा है लेकिन व्यापार मंडल के उच्च पदों पर इनका ही कब्जा रहा है आज सिर्फ अपने स्वार्थ के कारण यह लोग कुछ स्वार्थी तत्वों के साथ मिलकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल को तोड़ने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह वही लोग है जिनको हमने बड़े बड़े बाजार लगाने और फड़ो से वसूली करने से रोका है और ये इतना भी नीचे गिर सकते है कि जब कोरोना जैसी महामारी में हमने बाजार को एक साइड खोलने का निर्णय लिया था तो कुछ व्यापारियों को व्यापार मंडल से बायकॉट करने के लिए इनके द्वारा भड़काया गया था। सुशील साह ने कहा कि जब इन लोगों की व्यापार मंडल में चलनी बंद हुई तो इन्होंने दूसरे व्यापार मंडल का गठन कर दिया। उन्होंने कहा कि इस सब के पीछ इन्ही का हाथ है जो सिर्फ अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक गिर सकते है।कहा कि वर्तमान में यह लोग सरकारी सस्ता गल्ला के बड़े बड़े पदों पर आसीन है। सुशील साह ने कहा कि हमने जो भी कार्य किया है वह हम व्यापारियों का बायलॉज है।इन्होंने अपनी राजनीति के लिए कभी भी बायलॉज को नहीं माना क्योंकि सारा संगठन उस समय इनके ही इशारे पर चलता आया था। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति मंच नही है और मैं यह कहना चाहूंगा कि आज सभी स्वार्थी लोग जिनका मकसद बड़े बड़े बाजार लगाकर पैसा कमाना है एक साथ है क्योंकि इनका पेशा ही यही है।फिर दोबारा व्यापार मंडल को तोड़ने का कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे एक व्यापारी हैं और व्यापारी का दर्द समझते हैं।सरकारी सस्ता गल्ला हमारे व्यापार संघ के अंतर्गत नहीं आता है,यह पड़कर ही हमने यह निर्णय लिया है। सुशील साह ने कहा कि अगर वे गलत हैं तो वे सभी व्यापारियों की प्रतिष्ठा को और इस व्यापार मंडल की प्रतिष्ठा को देखते हुए अपने इस संगठन पर कोई भी आंच आए बिना त्याग पत्र दे देंगे पर इस संगठन को तोड़ने का कार्य कभी नही करे़गे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नही चाहते है कि एक व्यापारी इस संगठन को चलाए।ये इस संगठन को चलाने वाले वो ठेकेदार है,जिनका काम सिर्फ सिर्फ इस संगठन के नाम पर वसूली करना है। उन्होंने कहा कि इनको हमारा बॉयलाज मालूम है इसलिए ये हमसे बात न करके अपना संगठन बनाना चाहते है।सुशील साह ने कहा कि उन्हें कोई भी चुनाव नही लड़ना है पर नियमावली को देखते हुए कोई भी निर्णय लेना है तो वे जरूर लेंगे और जिन्होंने बार बार अपने निजी फायदे के लिए चुनाव लडने है वही लोग व्यापारियों को बर्गलाने का काम कर रहे हैं क्योंकि इसके बिना इनकी राजनीति नही चलनी। उन्होंने सस्ता गल्ला के सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि व्यापार मंडल की सोच कही पर भी सस्ता गल्ला व्यापारियों को सदस्य नहीं बनाने की नही थी।पर बायलॉज के कारण हम नही बना पाए।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का बायलॉज यही कहता है। उन्होंने कहा कि हमने व्यापारी हित में जो भी कार्य किए वह हमारा फर्ज था और आगे भी करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका अपनी आने वाली नई पीढ़ी से वादा है कि हमेशा सभी व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा और कभी भी इनकी तरह संगठन को तोड़ने का कार्य नही करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर वे गलत हैं और यह निर्णय उनके द्वारा बिना बॉयलाज के लिया है तो वे अल्मोड़ा के सभी वरिष्ठ व्यापार मंडल के पूर्व पदाधिकारी किशन गुरूरानी,मनोज अरोड़ा,दीप लाल साह,दीप जोशी, दीपक वर्मा,मोहन कनवाल,ललित कार्की,संजय अग्रवाल,अतुल साह, हरेंद्र वर्मा,नवीन वर्मा,राजेश पलनी, जगमोहन अग्रवाल,मनीष जोशी, अरुण गुप्ता,बबलू गुप्ता,विजय भट्ट, अनीता रावत,मुमताज कश्मीरी के सामने अपना त्यागपत्र दे देंगे पर अपने संगठन के साथ राजनीति नही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *