अल्मोड़ा-जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा आज भी नगर इकाई के चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान तेजी से चलाया गया।आज कचहरी बाजार,कारखाना बाजार,लोहे के शेर आदि जगहों पर 175 व्यापारियों को सदस्यता कराई गई है।सदस्यता अभियान में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह,जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी,दीप जोशी,राकेश तिवारी, वकुल साह,दीपक साह,नरेंद्र कुमार विक्की,नीरज बोरा,मोनू साह,अतुल पांडे,शहजाद कश्मीरी,मुकेश कुमार, कार्तिक साह,प्रकाश रावत,सुधीर गुप्ता,अजय वर्मा,नीरज बोरा,दीपक नायक आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। कल भी 12 बजे से यह अभियान बाजार में चलाया जाएगा।