अल्मोड़ा-दिनांक 9 /3/2024 को दौलाघट की ओर से एक ऑल्टो कार अल्मोड़ा की ओर आ रही थी जो ग्राम मैणी के समीप अनियंत्रित होकर मिट्टी के ढेर से टकराकर रुक गई।जिसमें वाहन स्वामी/वाहन चालक एवं व्यापारी नेता दीपेश चंद्र जोशी उर्फ देवा भाई पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र जोशी उम्र 55 वर्ष निवासी तल्ला जोशी खोला अल्मोड़ा सवार थे।मौके पर उक्त व्यक्ति नहीं मिल पा रहे है जिनकी तलाश जारी है।उनके भाई कांग्रेस जिला महामंत्री पारितोष जोशी ने सभी से अपील की है कि इनके बारे में कोई भी सूचना मिलने पर उन्हें 9720006299 पर सम्पर्क करें।विदित हो कि गुमशुदा दीपेश जोशी निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के भतीजे हैं।