अल्मोड़ा-विगत दिनों देहरादून के व्यापारी के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी थी।जिसका वीडियो सोशियल मीडिया में भी वायरल हुआ था।इस घटना से व्यापारियों में खासा आक्रोश है।उक्त घटना पर अल्मोड़ा व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह ने भी गहरा रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह ने कहा कि आरोपियों पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।