अल्मोड़ा-उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 26 जून को जिला कारागार अल्मोड़ा व सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सचिव द्वारा वहां उपस्थित व्यक्तियों को नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना )2015, नशे के दुष्प्रभाव,धारा 111 भारतीय न्याय संहिता,2023 तथा सर्वोच्च न्यायालय में दिनांक 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त तक आयोजित विशेष लोक अदालत आदि के विषय में जानकारी दी गई।जिला कारागार में आयोजित शिविर में जेल अधीक्षक,जेल पैरा लीगल वालिंटियर सुन्दर सिंह रौतेला,रिटेनर अधिवक्ता तुलसी जौहरी व पैरा लीगल वालिंटियर नीता नेगी एवं सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में आयोजित शिविर में प्रधानाचार्या,अध्यापकगण व पैरा लीगल वालिंटियर भावना तिवारी उपस्थित रहीं।