अल्मोड़ा-आज पंचम दिवस भी रानीधारा सड़क सुधारीकरण की मांग को धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में स्थानीय जनता ने भारी संख्या में धरना-प्रदर्शन किया।सैकड़ो की संख्या में आये प्रदर्शनकरियो ने धरना स्थल पर पहुँचकर एक सूत्र में कहा कि जब तक साई बाबा मंदिर से धार की तूनी व सैकड़ो स्कूली बच्चो के मार्ग शिव मंदिर से सेवा सदन तक सड़क का निर्माण नही होता धरना जारी रहेगा।विनय किरौला ने कहा कि कार्यदायी संस्था नगरपालिका के कर्मचारियों ने धरना स्थल पर आ कर बताया कि उपरोक्त लिंक रोड के 25 लाख की धनराशि से इस मार्ग के बीच के एक हिस्से में 300 मीटर का कार्य हो रहा है। जबकि कुछ दिन पूर्व निकली संविदा से 150 मीटर के मार्ग का निर्माण होगा जिससे धरने पर बैठी जनता भड़क गई और विभाग व शासन के खिलाफ नारे बाजी होने लगी।धरने पर बैठी जनता इस बात पर अड़ गयी कि साई बाबा मंदिर से धार की तूनी जिसकी लंबाई लगभग 2:50 किमी है का जब तक पूर्ण रूप से निर्माण नही होता है धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रानीधारा वासियों को इस मार्ग के निर्माण को लेकर गुमराह किया जा रहा है।किंतु इस बार जनता ने मन बना लिया है कि इस बार आर या पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।जब तक दो सूत्रीय माँग जिसमे एक साई मंदिर से धार की तूनी व शिव मंदिर से सेवा सदन तक मार्ग का निर्माण नही होता धरना जारी रहेगा।रानीधारा मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए उपपा के अध्यक्ष पी सी तिवारी,स्वच्छ अल्मोड़ा से वैभव जोशी,आप से भुवन जोशी ने भी धरने को समर्थन दिया।आज के धरने में धरने के संयोजक विनय किरौला,डॉ सैयद अली हामिद,स्वच्छ अल्मोड़ा के वैभव जोशी,उपपा के पी सी तिवारी,आप के भुवन जोशी,राकेश जैसवाल,सुमित नज्जोन,राहुल पंत,पवन पंत,पंकज पंत,अनिल पंत,माया कांडपाल,कमला द्रमवाल, डॉ अनुपमा पंत,अर्चना पंत,भावना रावत,मीनू पंत,नीमा पंत,बिना पंत,गीता पंत,मनीषा पंत,हिमांशु पंत,अर्चना पंत,सुशीला बिष्ट,प्रतिभा पंत,मीनाक्षी पांडे,उमा अलमिया,भगवती डोगरा,कलावती भाकुनी,हंसी रावत,कमला बिष्ट,प्रतिभा सिजवाली,दीपा बिष्ट,माया बिष्ट,दीपाली पांडे,हेमा तिवारी,मोहित गुप्ता सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *