जागेश्वर-वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पान्डे ने आज जागेश्वर विधानसभा में धौलादेवी ब्लाक के ध्याडी शक्ति केन्द्र में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर बैठक की तथा उनकी समस्यायें जानी तथा विभागीय अधिकारियों से निदान हेतु वार्ता की व सभी प्रतिनिधियों व वरिष्ठ जनों से अपनी ग्राम सभाओं में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जनता को लाभ दिलाने की अपील की।तत्पश्चात् मकडाऊ,कांडानौला,काभडी, भगरतोला आदि गांवों में जनता व कार्यकर्ताओं के घर सुख दुख में शामिल होकर जनता से जन संपर्क किया व उनकी कुशल क्षेम जानी। कार्यक्रम व बैठक में मंडल उपाध्यक्ष प्रताप गैडा,मंडल महमंत्री केसर सिंह,मंडल उपाध्यक्ष गोकुल पान्डे,मंडल मंत्री गोपाल बिनौली,मंडल मंत्री दिवान राम,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश जोशी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज पंत,प्रधान भैसाडी मनोहर सिंह,प्रधान ध्याडी बहादुर सिंह,प्रधान बिरकोला प्रेम सिंह,प्रधान बसोली नाथू राम,प्रधान भेटा बडौली नरेश कुमार,प्रधान चमतोला राजू भैसोडा ,प्रधान पोखरी जगत सिंह,बीडीसी मेम्बर चमतोला राकेश भैसोडा,बीडीसी मेम्बर भैसाडी प्रतिनिधि कैलाश कफलिया,पूर्व बी डी सी मेम्बर जीवन सिंह,हर सिंह गैडा,उम्मेद सिंह गैडा,नरेश जोशी,प्रहलाद सिंह मेहता सहित विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।