अल्मोड़ा-आज जारी एक बयान में यूथ कांंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय ने कहा कि कोविड से सुरक्षा हेतु लगाई जा रही वैक्शीन विगत दिवस अल्मोड़ा में समाप्त हो गयी।जिससे वैक्शीन लगाने आये सैकड़ों लोग अपने अपने घरों को निराश पहुंचे।उन्होंने कहा कि इतने गम्भीर विषय पर प्रदेश सरकार को पहले से ही सोचकर वैक्शीन की समुचित व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी।इस तरह इस महामारी में वैक्शीन का समाप्त हो जाना खेद का विषय है।उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार बड़ी तीव्र गति से वैक्शीनेसन होने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर इस तरह वैक्शीन का समाप्त हो जाना वैक्शीनेसन अभियान पर पलीता लगा रहा है।श्री पान्डे ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि अग्रिम रूप से वैक्शीन की व्यवस्था करे जिससे की वैक्शीनेसन सुचारू रूप से चलता रहे।उन्होंने कहा कि जानकारों के मुताबिक कोविड की तीसरी लहर आ सकती है यह जानने के बाद भी वैक्शीनेसन का इतनी धीमी गति से होना दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जहा एक ओर लाखों.वैक्शीन प्रतिदिन लगने का दावा कर रही है वहीं अल्मोड़ा जैसे शहर में वैक्शीन का खत्म हो जाना सरकार की कथनी और करनी को स्पष्ट करता है।श्री वैभव ने कहा कि सरकार को अब अविलम्ब वैक्शीनेसन सेंटरों की संख्या बढ़ानी चाहिए तथा पर्याप्त मात्रा में वैक्शीन इन केन्द्रों में उपलब्ध करवानी चाहिए।उन्होंने कहा कि यदि अविलम्ब वैक्शीनेसन केन्द्रों की संख्या नहीं बढ़ाई गयी और सभी केन्द्रों में प्रचुर मात्रा में वैक्शीन उपलब्ध नहीं करवाई गयी तो यूथ कांंग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होगी।