अल्मोड़ा-उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव को लेकर लगातार संशय बना हुआ है।पिछले कई महीनो से राज्य में निकायों के चुनाव पर कसरत चल रही है लेकिन सरकार अब तक इसके लिए फाइनल स्टेज तक औपचारिकताओं को नहीं पहुंचा पाई है।इसका नतीजा यह रहा कि लगातार नगर निकाय के चुनाव पर संशय बना हुआ है और सरकार अब तक इस पर चुनाव कराने की कोई तारीख तय नहीं कर पाई है।लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग किसी भी दिन निकाय चुनाव घोषित कर सकता है। महेंद्र भट्ट ने आगे कहा की स्थाई निकाय प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और ऐसे प्रत्येक जनपद के लिए हम तीन प्रमुख कार्यक्रम टोली भेजने वाले है।जो निकाय के विभिन्न क्षेत्र में जाकर प्रत्याशियों के नाम का पैनल लेकर आएंगे और उसके बाद हम जनता द्वारा व्यापक सर्वे के बाद प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी निकाय चुनाव जीते इस मजबूती के साथ हम चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारेंगे।
