अल्मोड़ा-कोरोना काल में पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लगातार हर जरूरतमन्दों की मदद हेतु पुलिस टीम को प्रेरित किया गया है, साथ ही फरियादियों की आने वाली काॅल पर तत्काल कार्यवाही कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी जा रही है।
कुमाऊनी हास्य कलाकार आनन्द भट्ट जो वर्तमान समय में ग्राम बिनोला में किराए के मकान में रह रहे हैं अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जरूरतमन्दों की की जा रही मदद पर भरौसा करते हुए उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को फोन करके मदद के लिए आग्रह किया कि घर में खाने को राशन एवं अन्य सामग्री की आवश्यकता है।जिस पर एसएसपी द्वारा थानाध्यक्ष सोमेश्वर में निर्देशित किया गया कि उक्त व्यक्ति से वार्ता कर शीघ्र हर सम्भव मदद करें।
निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा दिनाॅक 23.06.2021 को मय पुलिस टीम आनन्द बलल्भ भट्ट के घर जाकर उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी।
इस मुश्किल घड़ी में खाद्य सामग्री पाकर हास्यकलाकार आनन्द बलल्भ भट्ट द्वारा अपनी कविता के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा व सोमेश्वर पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।