अल्मोड़ा-कोरोना टेस्ट घोटाले पर जज स्तरीय कमेटी की जांच की मांग,सीएम के इस्तीफे और सभी जांचों की ऑडिट के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ अल्मोड़ा में आज विरोध प्रदर्शन किया।आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं के भर चुके पाप के घड़े पर आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा आज प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में सांकेतिक घड़े फोड़ कर विरोध प्रदर्शन कर रही है।आम आदमी पार्टी कुंभ के दौरान कोरोना घोटाले को लेकर मुखर है इसी मुद्दे पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आज सरकार पर इस पूरे मामले में लापरवाही का आरोप लगाया।प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा इस घोटाले ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारत की साख को बट्टा लगाया है।क्योंकि कुंभ पूरे विश्व का पर्व है और बीजेपी सरकार के राज में अधिकारियों और उनके नेताओं की भूमिका साफ तौर पर इस घोटाले में सामने आ रही है।प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने सीधे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इतने बड़े घोटाले पर न्यायिक जांच होनी चाहिए जिसकी अध्यक्षता किसी सीटिंग जज द्वारा होनी चाहिए ताकि जांच जल्दी और बिना किसी दबाव के हो।इसके साथ मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश में कोरोना जांच का ऑडिट कराना चाहिए और खुद स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।अमित जोशी ने कहा बीजेपी की सरकार में उनके अपने लोग इस आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं इनका केवल चेहरा बदला है चरित्र नहीं।चाहे निशंक सरकार के समय कुंभ का सबसे बड़ा 400 करोड़ का घोटाला हो या अभी कोरोना जांच का घोटाला हो।ये सरकार पूरी तरह घोटालों में डूब चुकी है लेकिन अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है।आप नेता ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में नाकाम रही बीजेपी सरकार ने एक तरफ जनता के सामने झूठे आंकड़े रखकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की वहीं दूसरी तरफ इनके अधिकारी और नेताओं ने मिलकर इस इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया जिसका प्रमाण एसडीसी फाउंडेशन(सोशल डिवेलपमेंट फार कम्यूनिटीज फाउंडेशन ) से मिलता है। जो शुरू से हरिद्वार आंकड़ों पर सरकार पर सवाल उठा रही थी।एसडीसी फाउंडेशन ने 1 से 30 अप्रैल के बीच पूरे प्रदेश में हुए कोरोना टेस्टों का विश्लेषण किया जिनमें हरिद्वार में 600291जांच में 17335 मामले पॉजिटिव आए।जबकि इस दौरान अन्य 12 जिलों में कुल 442432 टेस्ट हुए।जिनमें 62775 मामले पॉजिटिव आए।आंकड़े साफ तौर पर हरिद्वार में टेस्ट के नाम पर बड़े घोटाले की और इशारा कर रहे हैं।आप नेता ने कहा जिस फर्म को सरकार ने जांच के लिए अनुबंधित किया था उसी से मिलकर नेताओं और अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा किया।जिसमें 700 लोगों के नाम पर एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया।हजारों मोबाइल नंबर जो रजिस्टर्ड थे वो गलत निकले।अलग अलग शहरों में रहने वालों का एक ही नंबर रजिस्टर्ड किया जो सीधे तौर पर सरकार की लापरवाही बताती है।यही नहीं फर्जी नेगेटिव जांच रिपोर्ट के इस खेल में सरकार ने देश विदेश से आए लाखों यात्रियों का जीवन खतरे में डाल दिया और पूरे देश और प्रदेश में कोरो ना संक्रमण फैलाने की जमीन भी तैयार की जिसकी कीमत हजारों लोगों ने अपनी जान देकर चुकाई।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत को तत्काल इस अपराध की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और बीजेपी पार्टी को प्रदेश की जनता से माफी भी मांगनी चाहिए जो उन्होंने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत फिर तीरथ सिंह रावत को प्रदेश की जनता पर थोपा जिन्होंने कोरो ना महामारी में लोगों की जान बचाने के बजाय उनको मौत के मुंह में धकेलने का काम किया।प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी,जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,एन एल् शाह,जगमोहन फर्त्याल,अरुणोदय तिवारी ,सौरभ पांडे ,हिमांशु बोरा,संदीप नयाल, दिनेश कुमार ,रोहित सिंह, नीरज सिंह, योगेंद्र अधिकारी,अफसान खान,नवीन चंद आर्य,अनीस अहमद ,दीपांशु शाह , देव सिंह टंगरिया, प्रकाश कांडपाल मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।