अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट निवासी युवा शिक्षिका व कवियित्री श्रुतिका साह को बुलंदी साहित्यक सेवा समिति पंजी बाज़पुर उत्तराखंड संस्था की ओर से श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान 2025 देकर सम्मानित किया गया है। उन्हें शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया।युवा श्रुतिका साह आज के यूथ के लिए एक प्रेरणा है।एक श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान के साथ ही श्रुतिका साह ने साहित्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है और आज तक उन्होंने साहित्य के क्षेत्र मे भी उल्लेखनीय योगदान देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।श्रुतिका साह एक प्रख्यात युवा कवि भी हैं। उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज में महिलाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है। अपनी कविताओं में कई बार महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की घटनाओं से व्याकुल होने पर समाज को कटाक्ष करते हुए संदेश देने का प्रयास किया है। श्रुतिका वर्तमान में जिम कॉर्बेट इंटरनेशनल स्कूल बागेश्वर में भौतिक विज्ञान के पीजीटी पद पर कार्यरत है। उन्होंने इस सम्मान के लिए माता पिता, शिक्षकों और पूर्व विद्यालय विजडम कॉन्वेंट स्कूल चौखुटिया के समस्त विद्यार्थियों को श्रेय दिया है।
