अल्मोड़ा-श्री नंदा देवी रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन 2021 के सफल मंचन के लिए आज त्रिपुरा सुंदरी तालीम कक्ष में रामलीला की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए रामलीला की तालीम 16 अगस्त से प्रारम्भ की जाएगी और बैठक में जो कार्यकारिणी विगत वर्ष से गठित की गई थी उसी कार्यकारिणी के निर्देशन में इस वर्ष भी रामलीला का मंचन किया जाएगा।
रामलीला निर्देशन की भूमिका में गणेश मेर,मोहन जोशी व परितोष जोशी के निर्देशन में तालीम दी जाएगी।बैठक में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मेर (कम्मू),सचिव अर्जुन सिंह बिष्ट ( चीमा),मुख्य संयोजक प्रकाश पांडेय,सह संयोजक शशि मोहन पांडे,उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा,उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,संरक्षक
सुभाष अग्रवाल,अतुल वर्मा,महेंद्र बिष्ट, संदीप साह,पूरन रौतेला,परितोष जोशी,गणेश मेर,जगदीश बिष्ट,दीपक वर्मा,सदस्य हर्ष जोशी,चंद्र मोहन परगाई,लोकेश तिवारी,हिमांशु परगाई,विशाल जोशी,शेखर सिजवाली,मीडिया प्रभारी नमन बिष्ट उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता कुलदीप सिंह मेर और संचालन कमेटी के सचिव अर्जुन सिंह बिष्ट ने किया।श्री नन्दादेवी रामलीला कमेटी ने सभी से निवेदन किया है कि जो इच्छुक कलाकार रामलीला से जुड़ना चाहता हो वह 16 अगस्त सांय 7 बजे से तालीम कक्ष में प्रतिभाग कर सकता है।अध्यक्ष कुलदीप मेर ने बताया कि तालीम कोविड गाइडलाइन को देखते हुए की जाएगी।