अल्मोड़ा-क्वींस चेस एकेडमी एवं विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा आयोजित स्वर्गीय भरत लाल टम्टा स्मृति जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता (विद्यालय स्तर) 2024 का समापन 245- दीपमाला कार्की भवन जाखनदेवी अल्मोड़ा में हो गया है।प्रतियोगिता में कुल 7 स्कूलों के 32 शतरंज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह जानकारी क्वींस चेस एकेडमी के निदेशक संतोष कुमार ने दी।दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में शारदा पब्लिक स्कूल के सौम्य पटियाल चैंपियन बने।वही दूसरे स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल के अभिषेक राज व तीसरे स्थान पर शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका डालाकोटी ने स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में प्रथम स्थान में वर्णिका भोज,दूसरे स्थान में वैष्णवी उप्रेती व तीसरे स्थान में निधि चौधरी ने स्थान प्राप्त किया।अंडर 12 बालक वर्ग में प्रथम स्थान में आयुष चम्याल, दूसरे स्थान में शिवांग तिवारी व तीसरे स्थान में ध्रुव रावत ने स्थान प्राप्त किया।अंडर 12 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान में यशस्वी रावत,दूसरे स्थान में नविका डालाकोटी व तीसरे स्थान में प्रतिभा ने स्थान प्राप्त किया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ व विशिष्ट अतिथि देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल महासचिव दीप चंद्र जोशी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शतरंज ही एक ऐसा खेल है जिसे खेलने वाले खिलाड़ियों के मस्तिष्क का विकास अत्यधिक तेजी से होता है।सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।समापन अवसर पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने विजेता खिलाड़ियों के साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को बधाई व शभकामनाएं दी।मनोज सिंह पवार ने कहा कि विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा सामाजिक कार्यों के साथ ही अल्मोड़ा में खिलाड़ियों की प्रतीभा को निखारने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन पिछले 18 वर्षो से लगातार करते आ रहा है जो आगे भी जारी रहेगी।
आयोजक मंडल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल,विवेकानंद विद्या मन्दिर, कूर्मांचल अकेडमी,आर्मी पब्लिक स्कूल,बीरशिबा,स्प्रिंग डेल्स और कृतार्थ अकेडमी के बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर क्वींस चेस एकेडमी के निदेशक संतोष कुमार, विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार,दीपांकर कार्की,चीफ ऑर्बिटर मुकेश जोशी,योगेश पांडे, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा,अजय वर्मा,अंकित पांडे,सुमित टम्टा,गरिमा थपलियाल,रितंबरा नैनवाल,देवेंद्र सिंह धामी,प्रतीक मनराल,प्रांशु भैसौड़ा, मोहित कुमार,अजय कुमार,विजय भट्ट,पायल गोस्वामी,ज्योति बिष्ट,मेघा अलमिया,कैलाश मेहरा,अनीता पवार, अतुल वर्मा,दीप चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।