अल्मोड़ा-रानीधारा लिंक रोड में इंटरलॉकिंग टायल्स या सी0सी0 मार्ग(जो उचित हो) का निर्माण 21/06/2024 से प्रारम्भ नही हुआ तो मजबूरन हमे रानीधारा वासियों के साथ 22/06/2024 यानी शनिवार से धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा यह कहना है सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला का। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई 2 घंटे की बरसात से सड़क के नीचे के मकानों में पानी और मलवा घुस गया था,बड़ी आपदा आने से बच गयी,साथ ही रोजाना इस लिंक रोड में स्कूली बच्चों सहित हज़ारों लोग आवाजाही करते है,घरों में मालवा और पानी आने का कारण शिविर लाइन बनने के बाद खुर्द-बुर्द हुए रास्ते से मालवा-मट्टी की कार्यदायी संस्था द्वारा सफ़ाई न किया जाना व प्रस्तावित इंटरलॉकिंग टाइल्स या सी0सी0 मार्ग का निर्माण हमारे द्वारा कार्यदायी संस्था पर पिछले लंबे समय से आग्रह करने के बाद भी न बनना है,जो कार्यदायी संस्था की घोर लापरवाही को दिखता है,जिस कारण इस मार्ग में जान-माल का खतरा बना हुआ है,जल्द ही मानसून आने वाला है यदि मानसून से पूर्व आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील हो चुके इस इलाके की इस लिंक रोड का निर्माण नही किया गया तो बड़ी आपदा आ सकती है,जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।उपरोक्त विषय की संवेदनशीलता को देखते हुए यदि 22/06/2024 से रानीधारा लिंक रोड का निर्माण प्रारम्भ नही किया गया तो मजबूरन रानीधारा वासियों के साथ हम दिनांक 23/06/2024 से धरने के बैठेंगे।