अल्मोड़ा-राष्ट्रीय जन सेवा समिति अल्मोड़ा द्वारा दिनांक एक अगस्त को वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। जिसमे फलदार पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष शोभा जोशी ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी होनी चाहिए।वहीं समिति के महासचिव प्रकाश रावत ने कहा कि वृक्षारोपण द्वारा प्रकृति को संजोया जा सकता है।ज्ञात हो कि राष्ट्रीय जन समिति के द्वारा लगातार समय समय पर अलग अलग क्षेत्रों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है।जिसमें समिति की अध्यक्ष शोभा जोशी एवं महासचिव प्रकाश रावत का बहुत अधिक योगदान रहता है।समिति लगभग प्रत्येक रविवार को विभिन्न जगहों पर जाकर वृक्षारोपण करती है।इनके द्वारा रोपित पौधों का संरक्षण तथा देखरेख भी लगातार की जाती है।विगत दो सालों में समिति के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में लगभग पच्चीस हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है।वृक्षारोपण कार्यकम में समिति की अध्यक्ष शोभा जोशी, महासचिव प्रकाश रावत के अलावा राजन सिंह,विशन सिंह,रमेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
