अल्मोड़ा-आज प्रैस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा कांंग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी ने कहा कि विगत दिवस उत्तर प्रदेश के बरेली से भाजपा सांसद ने जागेश्वर मंदिर में पुजारियों एवं मन्दिर समिति के लोगों के साथ सत्ता की हनक में जिस तरह अभद्रता एवं गाली गलौच की वह बेहद शर्मनाक कृत्य है और इस पर केन्द्र सरकार को तुरन्त कार्यवाही कर ऐसे बेहुदा व्यक्ति पर तुरन्त कार्यवाही करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा जिस तरीके से करोड़ो लोगों की आस्था के केन्द्र जागेश्वर धाम में गाली गलौच,अमर्यादित कृत्य किया गया यह क्षमा करने योग्य नहीं है।भाजपा के इस सांसद ने भाजपा सरकार की कथनी और करनी को स्पष्ट कर दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा देवभूमि में आकर इस तरह से अपमानपूर्वक जो कृत्य किया है इसके लिए सांसद को सार्वजनिक रूप से आकर माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पहाड़ों मे इस तरह की गुण्डागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि भगवान शिव जी के विश्व प्रसिद्ध धाम में सत्ता की हनक दिखाने की कोशिश की गई जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इस हेतु विशेष अधिकार प्राप्त सुरक्षा दस्ता भी मन्दिर में तैनात किया जाय जो कि तुरंत कार्यवाही कर सकें।जागेश्वर धाम उत्तराखंड का आस्था का केंद्र है । मंदिर में जनप्रतिनिधि व जनता सभी एक होते हैं अलग से व्यवस्था नहीं करनी चाहिए।वी आई पी संस्कृति भारत जैसे ग्रामीण देशों के लिए उचित नहीं है।सरकार को संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।