पिथौरागढ़-बुद्ववार को पूर्व विधायक मयूख महर के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में पिथौरागढ़ के युवा एवरेस्ट विजेता मनीष कशन्याल का स्वागत किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मनीष ने पूरे जिले का नाम रौशन किया है वह सबसे कम उम्र के एवं जोशीले युवा है जिन्होंने यह कीर्तिमान रच दिखाया। उनके द्वारा आने वाले पीढ़ी के युवाओं के सामने एक उदाहरण पेश किया कि इस तरह से अगर व्यक्ति मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाता है तो एक न एक दिन उसको उसकी मंजिल नसीब होती है। जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर व प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी द्वारा मनीष को बधाई देते हुए के कहा गया कि आज जिस दौर में युवा नशे की ओर खिंचे जा रहे है ऐसे समय में पिथौरागढ़ के युवाओं द्वारा क्षेत्र का नाम रौशन कर आने वाले समय के युवाओं के लिए एक राह बनाई है।
मयूख महर द्वारा मनीष का शॉल उड़ाकर माल्यार्पण किया गया और एक मोमेंटो भेट कर उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर रमेश कापड़ी,ऋषेन्द्र महर,विक्रम बिष्ट,मनोज खत्री,शंकर खड़ायत,हरीश गिरी,शंकर लाल,नारायण कोहली,मदन भट,जावेद खान,सुभम बिष्ट,प्रकाश देवली,सुनील नगरकोटी,कमलेश कशन्याल,नरेश चंद,सुभाष पुनेड़ा,दीपक मल,खीमराज जोशी,नवीन ऐरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।