पिथौरागढ़-आज कांग्रेस पार्टी द्वारा सिलथाम तिराहे में एकत्रित होकर युवा कांग्रेस द्वारा करन सिंह के यूथ कांंग्रेस प्रदेश महासचिव व कविराज सिंह के पिथौरागढ़ विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।कांंग्रेसजनों ने माला पहनाकर व मिष्ठान वितरित कर उन्हें बधाई दी व प्रसन्नता व्यक्त की।साथ ही साथ कमलदीप बिष्ट को प्रदेश सचिव व हिमांशु आगरी को गंगोलीहाट विधानसभा संयोजक,दीपक सिंह को डीडीहाट विधानसभा संयोजक और सिद्धार्थ कार्की को धारचूला संयोजक बनने पर भी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया।इस दौरन नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने काँग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन की मजबूती हेतु गांव गांव में कांग्रेस की विचार धारा को पहुंचाने का प्रयास करेंगे ।इस अवसर पर पूर्व विधायक मयूख महर,धारचूला विधायक हरीश धामी,जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर,ऋषेन्द्र महर,भुवन पांडे,अनिल माहरा,पारस सिंह,शिवम पंत,संतोष गोस्वामी,रब्बू उप्रेती,महिपाल वल्दिया,शुभम जोशी,राहुल भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।करन सिंह के यूथ कांंग्रेस प्रदेश महासचिव बनने पर उत्तराखंड के अनेक जनपदों से उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं।अल्मोड़ा कांंग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने भी करन सिंह को कांंग्रेस परिवार अल्मोड़ा की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।