अल्मोड़ा -भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता के साथ रानीधारा सड़क का दौरा किया तथा जनता को आश्वस्त किया कि रानीधारा मार्ग का सुधारीकरण प्रारम्भ हो चुका है और सड़क के सुधारीकरण में पैसे की कमी किसी भी तरह से आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर पालिका के द्वारा क्रमश: पच्चीस लाख और पन्द्रह लाख की धनराशि के टेन्डर हो चुके हैं तथा पच्चीस लाख के टेन्डर से कार्य प्रारम्भ भी हो चुका है‌।दूसरे टेन्डर के आवंटन की तिथि नौ जुलाई है।टेन्डर के आवंटन पश्चात अविलंब कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।इसी के साथ उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 67 लाख रूपये डामरीकरण के लिए स्वीकृत हैं जिसे सीसी एवं इन्टरलाकिंग टाईल्स में कन्वर्ट कराना है जो शीघ्र करा लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि धनराशि कम पड़ेगी तो वे सरकार से धन लेकर आयेगे‌।इसके साथ ही उन्होंने सम्बन्धित विभागों को भी निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कोई कमी ना हो।उन्होंने कहा कि उनकी सूबे के मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बात हुई है और मुख्यमंत्री ने भी कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी।श्री शर्मा ने कहा कि वे यहां पर राजनेता बनकर नहीं आये बल्कि अल्मोड़ा की जनता के एक साथी के रूप में आए हैं। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की जनता का आशीर्वाद और मार्ग दर्शन उन्हें लगातार मिलता रहा है और जनता से सम्बन्धित मुद्दों पर वे गंभीरता पूर्वक काम कर रहे हैं।सड़क सुधारीकरण को लेकर चल रहे धरने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे काम करने में यकीन रखते हैं।ऐसे धरने इत्यादि से काम में देरी होती है। उन्होंने कहा कि जब कार्य शुरू हो चुका है तो ऐसे में धरने का क्या औचित्य है ये उनकी समझ से परे हैं। उन्होंने जनता से भी अपील की कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो इसमें सभी लोग भी सहयोग करें और कम से कम अपने घर के आगे होने वाले काम पर नजर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जब कार्य हो रहा है तो इस गुणवत्ता के साथ हो कि आने वाले कई वर्षों तक मार्ग बेहतर दशा में रहे।भाजपा नगर अध्यक्ष एवं निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि उनके द्वारा लगातार इस सड़क के सुधारीकरण के लिए प्रयास किए गये हैं इस बात से सब भिज्ञ है। उन्होंने कहा कि सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है और वे स्वयं समय समय पर जनता के बीच में उपस्थित होकर कार्य गुणवत्ता से हो इसका ध्यान रखेंगे।इस अवसर पर नगरपालिका के अधिशासी अभियंता भरत त्रिपाठी,तहसीलदार ज्योति धपवाल,लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दीप पाण्डे,एस एस पथनी,निवर्तमान सभासद सौरव वर्मा,जगमोहन बिष्ट,अर्जुन बिष्ट,मनोज जोशी,भाजपा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट,बी पी डंगवाल,डीसी उप्रैती,गोविन्द पिलख्वाल,कैलाश गुरूरानी,मनोज जोशी,किरन भाकुनी,ललित भाकुनी,हरीश जोशी,धीरू पन्त,नवीन बिष्ट,पान सिंह बिष्ट,मुकुल पन्त,जल संस्थान अवर अभियन्ता मेहता,लक्ष्मण भण्डारी सहित लगभग एक सौ लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *