अल्मोड़ा-एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि पुरानी पेंशन अधिकार है हमारा और इसे लेकर रहेंगे।उन्होंने बताया कि दिनांक 11-2-2024 को सम्पूर्ण प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली हेतु धरना प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया गया है इसमें शत् प्रतिशत योगदान जरूरी है।एक देश में दो विधान किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किए जायेंगे। सांसद,विधायक,मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री पुरानी पेंशन ले सकते हैं तो अधिकारी, शिक्षक व कार्मिक को इससे वंचित करना अलोकतांत्रिक है।धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि पुरानी पेंशन कार्मिकों का अधिकार है और इसे लेकर ही रहेंगे।सभी जनपदों के अध्यक्ष व सचिव,पदाधिकारियों व सदस्यों घटक संगठनों के अध्यक्ष सचिव पदाधिकारी व सदस्यों से उन्होंने अनुरोध किया है कि अपने अपने जनपदों में इस धरना प्रदर्शन में शत् प्रतिशत योगदान सुनिश्चित करें। लोकतंत्र में अलोकतांत्रिक बातें किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उत्तराखंड बनाने के लिए यहां के शिक्षक कार्मिको द्वारा 94 दिन की हड़ताल की गई थी लेकिन सरकार शिक्षक कार्मिको ने मसलों को समय पर हल नहीं करती यह भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य श्री धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।