देहरादून-आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है।जिसमें कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, उनके स्टाफ,सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, शचुनाव आयुक्त समेत कई व्यक्तियों की जासूसी कराने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया।इस विरोध में देश के गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल इस्तीफे की मांग भी की गयी।जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे दिलराम चौक पर एकत्रित होकर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व मे राजभवन कूच किया।जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना दिया।इस दौरान पहले से मौजूद पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया।जिस पर कई पदाधिकारियों समेत करीब 40 कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।कांग्रेसियों को पुलिस ने बाद में रिहा कर दिया,लेकिन कांग्रेसियों ने पुलिस लाइन मैदान पर ही सांकेतिक धरना देते हुए प्रदर्शन किया।इस अवसर पर महानगर महामंत्री हेमेंद्र भण्डारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेगासस मुद्दे को चाहे जितना छुपाया हो,परंतु प्रतिबंधित फाइलों के जरिए सच स्वयं ही सामने आ गया है।यह जनता की निजता के अधिकारों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है।इस जासूसी मामले को लेकर उत्तराखंड में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजभवन कूच कर अपना विरोध दर्ज करवाया और न्यायिक जांच की मांग की।गिरफ्तारी देने वालों में कांंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,मसूरी ब्लाक अध्यक्ष जगदीश चौहान,पूर्व पार्षद प्रत्याशी डाक्टर अरविंद चौधरी,वार्ड अध्यक्ष अर्जुन रावत,महानगर महामंत्री हेमेंद्र भण्डारी सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कांंग्रेसजन शामिल रहे।