अल्मोड़ा-पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह (22 जून से 28 जून, 2020 तक) की शुरुआत की गयी है।इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष महिला थाना श्वेता नेगी द्वारा अपनी टीम के साथ वाहन में ड्रग्स जागरूकता बैनर के साथ आमजन को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम सिराड़ के बच्चों को जीवन में कभी नशा न करने हेतु जागरूक किया गया तथा नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में अवगत कराते हुए अपील की कि अपने आस-पास के लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाय। बच्चों को पढ़ाई,खेलकूद की ओर ध्यान देने तथा नशा न करने हेतु शपथ दिलाई गयी।