पिथौरागढ-आज यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ द्वारा पूर्व विधायक मयूख महर के हाथों से कोरोना मेडिकल किट लांच की गई।कोरोना महामारी में लोग बहुत परेशान हैं और ऐसे में हर किसी की जिम्मेदारी बनती है कि एक दूसरे की सहायता की जाए।पूर्व विधायक द्वारा कहा गया कि यूथ कांग्रेस की कोरोना मेडिसन किट गरीब व आम जनमानस को एक अच्छी सहायता की पहल है।आज जब लोगों को हर वस्तु की आवश्यकता पड़ रही है ऐसे में कोरोना मरीजों की अति महत्वपूर्ण दवाओं का किट जनता को देना उनके कष्टों को हल्का करने के समान है।यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने बताया कि उनके द्वारा डाक्सी,एजिथोमाईसीन,एवरमेक्टिन, पेरासिटामोल,विटामिन सी,जिंक आदि दवाओं का सेट बनाकर एक किट बनाया गया है जिसको युवा हेल्पलाइन नंबर 9897089821,9012957836,9458996802,8755647416, 7454840803,8923120567,7351966876 पर संपर्क कर दवा किट प्राप्त किया जा सकता है।कोरोना मरीजों हेतु कोरोना मेडिकल किट कोई भी कोरोना मरीज ले सकते हैं।कोरोना मेडिकल किट लांचिंग कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर,करण सिंह,भुवन पांडे,तिलक जोशी,बहादुर सामंत,मदन भट्ट,नवीन ऐरी,प्रकाश देवली,शिवम पंत,कबीर सिंह,पारस सिंह,राजू नेगी, रजत विश्वकर्मा,राहुल भट्ट,दीपक बोरा,अभिषेक कोहली, नवीन भंडारी,सुभाष पुनेड़ा, दरबान सिंह,प्रदीप महर, गजेंद्र बल्दिया,प्रदीप थापा,मुकेश पंत,अरुण महर,शंकर खड़ायत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।