अल्मोड़ा-आज नगर निगम पार्षद वंदना वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं का एक शिष्ट मंडल अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर अजय वर्मा से मिला तथा उन्हें बाजार में एक महिला शौचालय एवं पार्क निर्माण करने की मांग सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि सैलाखोला वार्ड में अभय शाह के भवन के सामने नगर निगम की लगभग एक नाली जमीन है जो सालों से खाली पड़ी है। उसमें बना हुआ मकान भी खंडहर हो चुका है।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि महिला शौचालय के लिए बाजार में भूमि मिलना असंभव सा लग रहा है।यह स्थान चौराहा है और यहां पर सभी लोगों का आवागमन होता है। इस भूमि पर एक पार्क और एक महिला शौचालय की व्यवस्था की जा सकती है जिससे महिलाओं की बहुत बड़ी समस्या का समाधान होगा तथा बुजुर्गों एवं बच्चों को पार्क की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी।उन्होंने कहा कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थान पर एक महिला शौचालय एवं पार्क निर्माण की कार्य योजना बनाने की कृपा करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि शौचालय और पार्क जब बनकर तैयार हो जाए तो इसमें एक तय शुल्क भी लागू किया जाए जिससे शौचालय और पार्क का रखरखाव हो सके।सर्वप्रथम महिलाओं के कार्यालय में पहुंचने पर नगर निगम मेयर अजय वर्मा के द्वारा मातृशक्ति का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसी के साथ नगर निगम मेयर अजय वर्मा ने कहा कि मामला पूर्व से ही उनके संज्ञान में है और उनके द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं कि अल्मोड़ा बाजार में मातृशक्ति की सुविधा हेतु शौचायलयों का निर्माण किया जाए।इसी के साथ उन्होंने बताया कि एक हाईटेक शौचालय माल रोड में निर्माणाधीन है जो बहुत जल्द बनाकर तैयार हो जाएगा।कहा कि वह जन समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं एवं मातृशक्ति एवं वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में है। ज्ञापन सौंपने वालों में रमा साह,मंटू साह,रश्मि वर्मा,प्राची वर्मा,प्रेमा वर्मा,मुन्नी वर्मा,उमा काण्डपाल आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *