अल्मोड़ा-आज नगर पालिका परिषद् अल्मोड़ा के तत्वावधान में एन०टी०डी० चिल्ड्रन पार्क अल्मोड़ा में औषधीय पौधारोपण किया गया।पार्क में नगरपालिका परिषद् अल्मोड़ा द्वारा तिमूर,तेजपत्ता,अश्वगन्धा,गिलोय,सतावर आदि पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनों में उक्त औषधीय पौधे आम जनमानस के उपयोग में आयेंगें तथा यह पौधे लोगों को तरह तरह की बीमारियों से राहत दिलाने में काफी उपयोगी साबित होंगें।उनके द्वारा बताया गया कि यदि यह पार्क हर्बल गार्डन की तर्ज पर तैयार होगा तो इससे विद्यार्थियों को भी इन पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।पौधारोपण में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,सभाषद राजेन्द्र तिवारी,सौरभ वर्मा,हेम तिवारी,प्रताप सिंह सत्याल,अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद,बसन्त बल्लभ पाण्डे,रूप सिंह,हरीश चन्द्र, आशा देवी,सरस्वती देवी,दीपक कुमार,मनोज सिंह व पालिका के गैंग कर्मचारी उपस्थित रहे।