रानीखेत-स्व०जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत अल्मोड़ा में करियर काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में महिंद्रा कोचिंग संस्थान द्वारा छात्राओं हेतु आयोजित 6 दिवसीय निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम का आज समापन हुआ।कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पुष्पेश पांडे द्वारा एनजीओ नंदी के व्यवहारिक कौशल प्रशिक्षक सुजीत सिंह तथा कु० रूपसी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा प्राचार्य द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस 6 दिवसीय कार्यक्रम में रोजगारपरक सम्बन्धी महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिये गए।जिसमें संचार कौशल,जीवन कौशल,धन प्रबंधन,तकनीकी ज्ञान, आलोचनात्मक विश्लेषण,समूह प्रस्तुतीकरण तथा साक्षात्कार अभ्यास मुख्य थे।समापन समारोह में करियर कॉउंसलिंग सेल की संयोजक डॉ० दीपा पांडे ने प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।अंत में डॉ० रश्मि रौतेला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के समापन दिवस में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० प्राची जोशी,डॉ० बरखा रौतेला,डा० रोहित जोशी,डॉ० पूर्णिमा विश्वकर्मा,डॉ० निहारिका बिष्ट, डॉ०कोमल गुप्ता,डॉ० तनुजा तिवारी, डॉ० पारुल बोरा और डॉ० पूजा उपस्थित रहें।संचालन डॉ० निहारिका बिष्ट ने गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *