अल्मोड़ा-प्रकृति पूजन एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित देवभूमि उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर नया कदम विकास समिति का विधिवत शुभारंभ किया गया व इस अवसर पर सिमतोला इको पार्क अल्मोड़ा में स्थित श्री शक्तिधाम सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर में वृक्षारोपण किया कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।जी०बी०पंत पर्यावरण सस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आई०डी० भट्ट व संस्थान में कार्यरत गोपाल बिष्ट का समिति ने विशेष रूप से आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से समिति को वृक्ष प्राप्त हो पाए।समय समय पर इनका सहयोग व मार्गदर्शन भी समिति को मिलता रहता है।समिति ने सभी को पावन पर्व हरेला की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी।समिति के मुख्य बिंदु वृक्षारोपण,प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण,महिला उत्थान,ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा रोजगार,पलायन पर रोक आदि क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा।इस पावन मौके पर समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी,उपाध्यक्ष अश्विनि नेगी, सचिव कमलेश सिंह सिजवाली, कोषाध्यक्ष हिमांशु बनौला,मनीष सनवाल,आनंद सिंह बोरा,मोहित सिंह बिष्ट ,कृष्णा नेगी,पंकज अधिकारी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।