अल्मोड़ा-हरियाली का प्रतीक उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के दृष्टिगत पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जीजीआईसी बाढ़ेछीना की शिक्षिकाओं ने आज वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर विद्यालय की ईको क्लब प्रभारी शिक्षिका श्रीमती प्रीति पन्त ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण तथा ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में वृक्ष लगाना अति आवश्यक हो गया है।सुरक्षित भविष्य के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना अति आवश्यक है।विद्यालय की प्रधानाचार्या अरूणा तिवारी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए तथा इनका ध्यान भी रखना चाहिए।यदि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा एवं हरियाली की अधिकता होगी तो यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उत्तम होगा।विद्यालय की शिक्षिकाओं ने सभी से अपील भी की है कि अपने आस पास वृक्ष जरूर लगाएं तथा इनकी देखभाल भी करें।प्रधानाचार्य अरूणा तिवारी ने कहा कि यदि हम सभी अपने आस आस वृक्ष लगाते हैं और इनकी अच्छे से देखरेख करते हैं तो ये आने वाली पीढ़ियों के लिए सर्वोत्तम उपहार होगा।वृक्षारोपण में प्रधानाचार्य अरूणा तिवारी,ईको क्लब प्रभारी प्रीति पन्त,तनुप्रिया खुल्बे,हेमा पटवाल,शैलजा नयाल,पुष्पा भट्ट, कमला बिष्ट, ममता भट्ट, भगवती गोस्वामी, किरन पाटनी आदि शिक्षिकाएं शामिल रही।