अल्मोड़ा-पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक 20.06.2021 को प्रभारी थानाध्यक्ष सल्ट गिरीश पंत,कानि० सुरेश चन्द्र,दीपक सिंह,कानि० मनमोहन सिंह एसओजी द्वारा नेल कमान तिराहा सल्ट के पास बिना नम्बर प्लेट यामाहा आर15 मोटर साईकिल से फहीम अहमद पुत्र फरियाद हुसैन निवासी चिलकिया रामनगर जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष तथा समीर पुत्र यामीन निवासी लखनपुर चुंगी रामनगर जिला नैनीताल उम्र 19 वर्ष के कब्जे से कुल 10.36 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत ₹53600 परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर थाना सल्ट में मु०अ0० सं० 10/21 धारा 8/20/60 एन०डी०पी०एस०एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई।प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीश पंत ने बताया कि अभियुक्त फहीम अहमद प्लम्बर का कार्य तथा समीर टैक्सी चालक है। उक्त अभियुक्तगण द्वारा रसिया महादेव से गांजा एकत्रित कर बेचने के लिए रामनगर ले जा रहे थे।
