अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने विगत दिनों हुई बारिश से लोगों को हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रशासन से मांग की है कि जिन जिन लोगों के भवन तथा सम्पत्ति को इस आपदा रूपी बारिश से नुकसान हुआ है उसका अविलम्ब आंकलन कर उन्हें आर्थिक सहायता तत्काल दी जाए।इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विगत दिनों हुई अतिवृष्टि से सैकड़़ो लोगों के भवन की दीवारें गिर गयी हैं तथा कहीं कहीं भवनों को भी नुकसान हुआ है।यह सीधे सीधे आपदा से जुड़ा मामला है इसलिए प्रशासन को तत्काल इसका संज्ञान लेकर अल्मोड़ा में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेना चाहिए तथा तत्काल प्रभावितों को राहत देते हुए आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए।इसके साथ ही श्री तिवारी ने प्रशासन से मांग की है कि जहां जहां भी बारिश के कारण दीवारें गिरी हैं तथा रास्ते बन्द हैं उन दीवारों को भी पुर्ननिर्माण अविलम्ब कराया जाए तथा मलवा आने से बाधित हुए सभी छोटे,बड़े मार्गों को खोला जाए।पूर्व विधायक ने पिछले तीन वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़े रानीधारा मार्ग के भी अविलम्ब सुधारीकरण एवं डामरीकरण की मांग की।उन्होंने कहा कि रानीधारा मार्ग नगर का मुख्य मार्ग है तथा लिंक रोड का भी कार्य करता है।परन्तु पिछले तीन वर्षों से यह मार्ग बेहद क्षतिग्रस्त स्थिति में है।पैदल चलने वालों को भी इस सड़़क में बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि यह सड़क कीचड़ और गढ्ढों से भरी हुई है तथा विगत दिनों हुई बारिश से एक जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण चौपहिया वाहनों के लिए बन्द भी है।उन्होंने प्रशासन एवं सम्बन्धित विभाग से मांग की है कि अविलम्ब रानीधारा रोड में सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ किया जाए।उन्होंने सरकार से मांग की है कि बारिश में क्षतिग्रस्त दीवारों और भवनों को भी आपदा के अन्दर लिया जाए तथा प्रभावितों को मुआवजा दिलाया जाए।