अल्मोड़ा-रानीधारा सड़क में नाली के ऊपर टूटी जाली स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत का पर्याय बनी थी।जिसकी जानकारी मिलने पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने आज प्रातः नगरपालिका अमीन बसन्त बल्लभ पाण्डेय के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम उक्त जगह पर भेजी और दो घंटे की मेहनत के बाद कर्मचारियों ने उक्त टूटी जाली का सुधारीकरण कर दिया। विदित हो कि विगत दिवस निवर्तमान सभासद अमित शाह मोनू और स्थानीय लोगों ने इसके सुधारीकरण की मांग की थी।