अल्मोड़ा-नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा और जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने सभी व्यापारियों,आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए संयुक्त रुप से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,पेयजल विभाग से वार्ता कर कहा है कि मंगलवार से जाखनदेवी मार्ग में यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जाए।कहां गया है कि पेयजल विभाग द्वारा चैम्बर का काम ख़त्म हो चुका है और नगर में बड़ी गाड़ियों के संचालित नही होने से सबसे ज्यादा प्रभाव व्यापारी और आम जनता को पड़ा है।सवेरे से शाम तक मेहनत करने के बाद व्यापारी के घर का चुल्हा जलता है ओर ऐसे में भी आवाजाही के मार्ग को सीमित कर दिया जाए तो सीधा प्रभाव व्यापार पर पड़ता है।कहां गया कि जिला प्रशासन शीघ्र अति शीघ्र इसको खुलवाए। जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि उप जिलाधिकारी द्वारा विभाग के निवेदन पर एक महीने का समय कार्यदाई संस्था को दिया गया था। अतः उपजिलाधिकारी इस मार्ग को शीघ्र खुलवाये।विभाग द्वारा वैसे भी लगातार दो महीने का कार्य में विलंब हो चुका है। उन्होंने कहा कि इनके तो महीने की सैलरी इनके खातों में आ रही है और इनके ढीले कार्य का नुकसान व्यापारी ओर उसका परिवार उठा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *