अधिशासी अधिकारी की सराहनीय पहल, रानीधारा वासियों के लिए मानसून दृष्टिगत आपातकालीन स्थिति के लिए जारी किये मोबाईल नम्बर,की अतिरिक्त पालिका गैंग की तैनाती
अल्मोड़ा-आगामी मानसून के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा रानीधारा क्षेत्र में जन सामान्य की सुविधा हेतु नालियों की नियमित सफाई हेतु अतिरिक्त पालिका गैंग कार्मिकों की तैनाती की गयी है।उक्त के अतिरिक्त वर्तमान तक पालिका के पास उपलब्ध संसाधनों से निम्नानुसार पालिका द्वारा रानीधारा में कार्य करवाये जा रहे हैं।वर्तमान में पालिका द्वारा रानीधारा में डी०एफ०ओ० आवास से भारतखण्डे तक मार्ग पुर्ननिर्माण रू० 20.00 लाख की लागत से कार्य पूर्ण कर दिया गया है।
अल्मोड़ा सीवरेज जोन तृतीय भाग-ए के अन्तर्गत निर्माणाधीन सीवर योजना से क्षतिग्रस्त रानीधारा मार्ग में साई बाबा मन्दिर से मैग्नेसाईट की ओर जाने वाले मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य रू0 25.00 लाख की लागत से करवाया जा रहा है जो प्रगति पर है।
अल्मोड़ा सीवरेज जोन तृतीय भाग-ए के अन्तर्गत निर्माणाधीन सीवर योजना से क्षतिग्रस्त रानीधारा मार्ग में साई बाबा मन्दिर से मैग्नेसाईट की ओर जाने वाले मार्ग का पुर्ननिर्माण का अवशेष कार्य रू0 15.91 लाख की लागत से करवाया जाना प्रस्तावित है, जिसकी निविदा प्रकिया गतिमान है ।भरत त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा बताया गया है कि नगर की समस्याओं के समाधान के लिए पालिका सदैव तत्पर है तथा पालिका द्वारा आपात परिस्थिति में पालिका से सम्बन्धित समस्याओं की सूचना हेतु पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मो0नं0-9720739050 एवं वर्क एजेन्ट बसन्त बल्लभ पाण्डे, मो0नं0- 7579132350 में सम्पर्क कर समस्या दर्ज की जा सकती है तथा कार्य दिवस पर पालिका के दूरभाष नम्बर-05962-230021 पर भी समस्या दर्ज करायी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *