अल्मोड़ा-मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डाक्टर सी पी भैंसोड़ा ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए आज ज़िला चिकित्सालय अल्मोड़ा में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। उन्होंने स्वयं भी इस शिविर में रक्तदान किया। प्राचार्य ने बताया कि अभी मेडिकल कालेज में रक्तकोश नहीं है।जनवरी माह से मेडिकल कालेज में भी ब्लड बैंक की सुविधा प्रारम्भ कर दी जाएगी।ऐसे में अल्मोड़ा में रक्त की कमी ना हो इस उद्देश्य के साथ आज उन्होंने जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज के द्वारा । रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया।इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर सी पी भैंसोड़ा, डाक्टर अनिल पाण्डे,ब्लड बैंक प्रभारी डाक्टर आर एस साही, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल एवं किशन गुरूरानी उपस्थित रहे।