बागेश्वर-दिल्ली में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रान्त के प्रदेश सहमंत्री के रूप में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी को संगठन ने दायित्व दिया है।सौरभ जोशी इससे पूर्व बद्री दत्त पांडे परिसर बागेश्वर में 2019 से 2022 तक छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं। अभाविप में कॉलेज इकाई अध्यक्ष,जिला संयोजक,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व प्रान्त संयोजक राष्ट्रीय कला मंच जैसे अनेक दायित्व का निर्वहन किया है । दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्पन्न हुए प्रान्त अधिवेशन में उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है।सौरभ जोशी ने बताया कि एक सामान्य कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी देना विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में ही सम्भव है। अभाविप अपने अमृत महोत्सव वर्ष में 50 लाख से भी अधिक कार्यकर्ताओं वाला सबसे बड़ा छात्र संगठन है।