अल्मोड़ा-जाखनदेवी क्षेत्र में सीवर लाइन के अधूरे काम ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।बारिश से कीचड़ से लबालब सड़क दलदल में तब्दील हो गई है।कीचड़ में वाहन नहीं निकल पा रहे हैं।पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दोपहिया वाहन चालक,पैदल लोग कीचड़ में रपटकर चोटिल हो रहे हैं।क्षेत्र लोगों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।नगर की माल रोड में शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा था। यह काम जनवरी माह की शुरुआत से शुरू हुआ था,विगत माह कार्य पूर्ण बताकर सड़क आधी अधूरी हालत में छोड़ दी गई।सीवर लाइन,चैम्बर के लिए सड़क खोद रखी है,जिससे लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।हल्की बारिश में सड़क दलदल में तब्दील हो जा रही है,जिस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।लोगों का कहना है कि सुविधा एवं विकास के लिए सीवर के काम होने जरूरी हैं,लेकिन काम करने का जो तरीका वह बहुत गलत है।दो माह से सड़क खुदी है लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है।विगत 2-3 दिन से हुई बारिश हुई जिससे खुदाई की मिट्टी बारिश के बाद कीचड़ में तब्दील हो जा रही है,जिससे कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।लोग कई बार कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बताते चलें कि सीवर लाइन बिछाने के काम के दौरान एक व्यक्ति की लापरवाही के चलते मौत हो गई थी। विभाग का उदासीन रवैया जनता के लिए दुखदाई होता जा रहा है।जाने कब विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागेगा और जनता की सुनेगा।