कपकोट-क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार पिथौरागढ़ द्वारा आज मां उमा हाईस्कूल कपकोट में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव दिवस पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 25 बच्चों ने प्रतिभाग किया।देशभक्ति पर आधारित अभिनय और ड्रेस के आधार पर 10 बच्चों को पुरस्कार दिया गया जिसमें प्रथम स्थान वंशीता कपकोटी,द्वितीय स्थान गीता जोशी,तृतीय स्थान प्रियंका जोशी तथा सात सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर कार्यक्रम को संपादित करने वाले क्षेत्रीय कार्यक्रम अधिकारी जीएस फर्त्याल ने बच्चों को आजादी का महत्व और आजादी को बरकरार कैसे रखें इस पर मार्गदर्शन दिया तथा विद्यालय के प्रबंधक उमेश जोशी ने भी बच्चों के सम्मुख आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला व देशभक्ति को बच्चों के सम्मुख परिभाषित किया।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगा सिंह बसेड़ा ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा आजादी के संबंध में बच्चों को बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव यानी आजादी की ऊर्जा का अमृत।आजादी का अमृत महोत्सव यानी स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत।आजादी का अमृत महोत्सव यानी नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत।आजादी का अमृत महोत्सव यानी आत्मनिर्भरता का अमृत।विद्यालय के बच्चों के द्वारा मुख्यतः रानी लक्ष्मीबाई ,सुभाष चंद्र बोस,महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर उसका प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर माँ उमा हाईस्कूल विद्यालय के सभी स्टाफ गंगा सिंह बसेड़ा,दीपक सिंह कपकोटी,सरिता कपकोटी, अरविंद उपाध्याय,दीपा रावत,पूजा पांडेय रंजना बसेड़ा व कार्यक्रम सम्पादन करने वाले क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एस फर्त्याल,हरीश उप्रेती उपस्थित रहे।